TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

नोएडा की पॉश सोसाइटी में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-70 स्थित पैन ओसिस सोसाइटी के पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चला है। दमकल विभाग व पुलिस मामले की छानबीन कर रही […]

घटनास्थल की तस्वीर
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-70 स्थित पैन ओसिस सोसाइटी के पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चला है। दमकल विभाग व पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना से सोसाइटी में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के फ्लैटों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे।

आग के कारणों के बारे में पता किया जा रहा 

मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार आग किस कारण लगी इस बात की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में शार्ट-सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---