TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

पंप से सिर खींचा, बिगड़ी हालत, दो दिन बाद नवजात की मौत, जानें कहां का है ये दर्दनाक मामला

मुरादाबाद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने कोर्ट में शिकायत की, जिसके बाद चार डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Kaushambi murder case
सरफराज सैफी, मुरादाबाद मुरादाबाद जिले में एक नवजात शिशु की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। कोर्ट के आदेश पर शहर के चार डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें दो महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। यह मामला मझोला थाना क्षेत्र का है, जहां एक परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्यायालय में शिकायत की थी। अदालत के निर्देश के बाद मझोला थाना पुलिस ने डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉ. सलमा नासिर, डॉ. पवन सैनी और डॉ. इकराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

नवजात के इलाज में लापरवाही का आरोप

मछरिया थाना कटघर में शिकायतकर्ता शिवकुमार ने आरोप लगाया कि उनके नवजात बच्चे की इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे महिला डॉक्टर डॉ. सलमा नासिर के क्लीनिक (हेल्थ केयर सेंटर, जयंतीपुर) ले जाया गया था। आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने पंप की मदद से बच्चे का सिर जबरदस्ती खींचने की कोशिश की, जिससे सिर की बनावट बिगड़ गई और गंभीर स्थिति बन गई। इसके बाद बच्चे को मेडविन मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन 19 नवंबर को नवजात की मौत हो गई।

चार डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप

इस पूरे मामले में जिन डॉक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनमें महिला डॉक्टर अर्चना सिंह (लाइनपार निवासी, ढक्का कुंदनपुर में क्लीनिक संचालिका) डॉ. सलमा नासिर, डॉ. पवन सैनी और डॉ. इकराम शामिल हैं। चारों डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज करने और समय पर उचित इलाज ना देने का आरोप है। थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने जानकारी दी कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और अब मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी

SP सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने भी इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और पुलिस पूरी गंभीरता से इसकी जांच कर रही है। अगर जांच में डॉक्टरों की लापरवाही की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चारों डॉक्टरों की भूमिका की जांच की जा रही है और सभी सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---