Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रोड के पास एक तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे हुई, जिसके बाद से ही अफरा-तफरी मच गई। आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टक्कर मारने वाली गाड़ी मर्सिडीज हो सकती है।
बुधवार को हुई इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जायजा लिया। 4 लोगों की तो मौत हो चुकी थी, जो 2 लोग घायल थे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि घायलों की हालत अब स्थिर है। हालांकि इन लोगों को टक्कर मारने वाला आरोपी मौके से तुरंत फरार हो गया, जिसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, उस रूट पर उस समय आने वाली सभी गाड़ियों की निगरानी की जा रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा की वो कौन सी गाड़ी थी जो 4 लोगों की मौत का कारण बनी। पुलिस ने बताया कि 11-12 गाड़ियों को ट्रैक किया जा रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हाईजैक ट्रेन के बंधकों के वीडियो आए सामने, जानें कैसे हैं हालात?