Uttar Pradesh SIR Story: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शख्स अचानक 28 साल बाद 'जिंदा' हो गया. परिजन उसे मरा हुआ मान चुके थे, लेकिन अचानक उसे आंखों के सामने देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अचानक लापता हुए शख्स के अचानक जिंदा होने की कहानी अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है और यह चमत्कार भी यूं नहीं हो गया, बल्कि इसका प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से खास कनेक्शन है.
यह भी पढ़ें: UP वालों को मिला छुट्टियों का तोहफा, नए साल में मिलेगा 24 सार्वजनिक अवकाश, बैंक वालों को 49 हॉलिडे
---विज्ञापन---
पत्नी की मौत के बाद चला गया बंगाल
मामला मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बा स्थित मोहल्ला बालक राम निवासी का हे, जहां चाचा शरीफ अपने परिवार के साथ रहते थे, लेकिन 1997 में उनकी पत्नी का देहांत हो गया तो दूसरी शादी करने के बाद वे पत्नी को लेकर पश्चिम बंगाल चले गए, क्योंकि यहां उन्हें पहली पत्नी की याद सताती थी. पश्चिम बंगाल जाने के बाद कुछ समय तक तो वे परिवार के संपर्क में रहे, लेकिन संपर्क टूटने के बाद परिजनों ने उन्हें तलाशा, पर निराशा हाथ लगी.
---विज्ञापन---
2 दिन पहले अचानक घर आया शख्स
मोहम्मद अकलम ने बताया कि परिवार ने चाचा शरीफ को मृत मान लिया था, लेकिन 2 दिन पहले वे अचानक घर आए तो यकीन नहीं हुआ. परिजनों ने पूछा कि वे कहां थे, जबकि परिजन उन्होंने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर तलाश कर चुके थे, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला था तो चाचा शरीफ ने बताया कि उन्होंने घर बदल लिया था. उनके बच्चे भी हैं और वहां SIR के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ी तो उन्हें यहां तक आना पड़ गया.
यह भी पढ़ें: यूपी में SIR को लेकर आया बड़ा अपडेट, चुनाव आयोग ने की ये घोषणा
SIR के लिए कागजात लेने आया था
मोहम्मद अकलम ने बताया कि चाचा शरीफ के 28 साल बाद अचानक घर आने की खबर रिश्तेदारों को लगी तो वे भी उनसे मिलने आए. कई रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल पर उनसे बात की. अब वे अपने जरूरी कागजात लेकर वापस लौट गए हैं और जल्दी ही वे पत्नी और बच्चों को लेकर वापस आएंगे. उन्होंने अपने नए घर का पता भी दिया है, जहां उन्होंने अपने परिजनों को इनवाइट किया है, लेकिन चाचा को जिंदा देख सभी बहुत खुश हैं.