TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

ठंड का कहर: लखनऊ में नर्सरी से 8वीं तक स्कूल बंद, बड़े बच्चों के लिए बदला टाइम टेबल

डीआईओएस राकेश कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि छात्रों को खुले परिसर में बैठाने से बचें और सभी कक्षाओं में हीटर या आवश्यक वार्मिंग व्यवस्था सुनिश्चित करें.

उत्तरी भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर अब स्कूलों के शेड्यूल पर साफ नजर आने लगा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में तापमान में लगातार गिरावट और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां 8 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को कठोर सर्दी से बचाना फिलहाल सर्वोच्च प्राथमिकता है.

9वीं से 12वीं तक के बच्चों का बदला टाइम


निर्देश में आगे कहा गया कि यही कारण है कि जिले के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड वाले स्कूलों को छुट्टी बढ़ाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल मंगलवार से खुलेंगे. हालांकि, इनकी कक्षाएं अब सामान्य समय के बजाय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. उद्देश्य यह है कि बच्चों को सुबह के अधिक ठंडे घंटों में बाहर निकलने से बचाया जा सके.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: UP Police Age Relaxation: यूपी पुलिस भर्ती में उम्र को लेकर आया बड़ा Update, योगी सरकार ने दी 3 साल की छूट

---विज्ञापन---

ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम

डीआईओएस राकेश कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि छात्रों को खुले परिसर में बैठाने से बचें और सभी कक्षाओं में हीटर या आवश्यक वार्मिंग व्यवस्था सुनिश्चित करें. डीएम के आदेश के बाद ज्यादातर स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज या नोटिस भेजकर छुट्टियों और नए समय की जानकारी दे दी है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को यह भी बताया गया है कि आदेश का सख्ती से पालन होना चाहिए.

डीएम के आदेश के बाद ज्यादातर स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज या नोटिस भेजकर छुट्टियों और नए समय की जानकारी दे दी है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को यह भी बताया गया है कि आदेश का सख्ती से पालन होना चाहिए. उधर, कई सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूल पहले से ही शीतकालीन अवकाश पर हैं, जिससे छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर फिलहाल अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.


Topics:

---विज्ञापन---