TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

CM योगी ने पाक पर साधा निशाना, बोले- भारत की सेना ने दिया करारा जवाब

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी के कासगंज जिले में पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

CM योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ कासगंज जिले में पहुंचे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। इस संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सभी ने देखा है कैसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के जवानों ने पाक को चारों खाने चित करने का काम किया है। अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती, तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के होते हुए भारत की जनता कैसे सुरक्षित होती। अब तो भारत ने भी बता दिया है कि अगर देश के एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे। अब पाकिस्तान दुनिया में अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास स्ट्रांग आर्मी नहीं होती तो पाक जैसे दुश्मनों की मौजूदगी में भारत के लोग सेफ नहीं रह पाते।

सीएम योगी का पाक पर बयान

प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। पाकिस्तान दुनिया से गुहार लगा रहा है कि एक बार उसे छोड़ दो, क्योंकि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना काफी मॉडर्न और मजबूत बनी है। भारत की सेना किसी भी दुश्मन का सामना करने के लिए एकदम तैयार रहती है। अगर दुश्मन कुछ करने की मूर्खता करता है तो सेना उसके घर में घुसकर उसे मारने की पूरी क्षमता रखती है। ये भी पढ़ें- क्या डेंटिस्ट भी कर सकते हैं हेयर ट्रांसप्लांट? ट्रीटमेंट से पहले करवा लें ये जरूरी टेस्ट


Topics: