TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

होली पर यूपी के किसानों को CM योगी का बड़ा तोहफा, जानें ‘हलधरों’ को कैसे मिलेगा लाफ

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किसानों को राहत देने के लिए फार्म मशीनरी बैंकों (Farm Machinery Bank) की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सीएम ने […]

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किसानों को राहत देने के लिए फार्म मशीनरी बैंकों (Farm Machinery Bank) की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

सीएम ने 77 ट्रेक्टरों को रवाना किया

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार को सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा हैं। यह पीएम मोदी के बाद ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हमने पीएम-किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 51,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने गन्ना किसानों के लिए 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाई।

कोविड में हमने जारी रखा चीनी का उत्पाद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के भविष्य में कोई भी गन्ने की खेती करने वाले किसानों का पक्ष लेने की कोशिश नहीं करेगा। सीएम ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जब दुनियाभर में चीनी का उत्पादन और वितरण बंद हो गया था, तब भारत ने चीनी का उत्पादन जारी रखा। यह भी पढ़ेंः समस्या के दो समाधान, भाग लो या ‘भाग’ लो… सीएम योगी ने अखिलेश की खाली कुर्सी... 

गन्ने से बनेगा इथेनॉल, किसानों को होगा लाभ

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि अक्षय ऊर्जा के उपयोग और इस क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश इथेनॉल का शीर्ष उत्पादक बन जाएगा। हमें किसानों के हित के लिए इसे अपनाना चाहिए। जब गन्ने के रूप में इथेनॉल का उत्पादन होगा, तो इसका उपयोग डीजल और पेट्रोल में भी होगा।

इन बैंकों से किराए पर मिलेगी खेती की मशीनरी

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में फार्म मशीनरी बैंक खोले गए हैं। इसके तहत किसान अब किराए पर खेती के लिए मशीनरी ले सकेंगे। किसानों को अब लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। किसान इन बैंकों से ट्रेक्टर समेत अन्य उपकरण किराए पर ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---