CM Yogi Diwali Gift: दिपावली से पहले उत्तर प्रदेश के लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है. गोरखपुर में सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि अब से हर साल दिवाली से 10 दिन पहले राज्य के 75 जिलों में ट्रेड फेयर का आयोजन होगा. सीएम ने कहा कि लोगों को ये तोहफा त्योहार से पहले खरीदारी करने के लिए दिया गया है. इससे लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. सभी जनपद में बड़े बाजार मिलेंगे जहां से शॉपिंग करने का अवसर मिलेगा.
कल से शुरू होगा ट्रेड फेयर
इस वर्ष उत्तर प्रदेश के ट्रेड फेयर की शुरुआत कल से होने वाली है. वहीं, आज सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया है. उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को भी खुद परखा.
---विज्ञापन---
क्या है Trade Fair का उद्देश्य?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि दिवाली से पहले राज्य के सभी 75 जिलों में 10 दिनों का स्वदेशी व्यापार मेला आयोजित होगा. इन मेलों का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, छोटे उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है, ताकि 'वोकल फॉर लोकल' की भावना को और सशक्त किया जा सके. त्योहार के अवसर पर छोटे कारीगरों को भी मुनाफा हो सके.
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'दिवाली से पहले बाजारों में रौनक होती है और त्योहारों से पहले हर भारतीय के मन में होता है कि कुछ खरीदारी करूं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तय किया है कि हर जिले में व्यापार मेला लगाया जाएगा.
क्या-क्या मिलेगा ट्रेड फेयर में?
इन मेलों में हैंडलूम, हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, MSME सेक्टर और ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के तहत आने वाले उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों को भी ट्रेड फेयर में स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे अपने सामानों को सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकें.
क्या है सरकार का प्लान?
ट्रेड फेयर के आयोजन के पीछे योगी सरकार का मानना है कि इससे न सिर्फ स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. इसके अलावा, दिवाली से पहले खरीदारी के सीजन में उपभोक्ताओं को भी एक ही जगह पर कई सारी चीजें मिल जाएंगी.
इस मेले के आयोजन के लिए जिला प्रशासन, उद्योग विभाग और नगर निकायों को समन्वय के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा, स्वच्छता और ट्रैफिक प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि लोग परिवार के साथ सहज और सुरक्षित खरीदारी कर सकें.
ये भी पढ़ें-Noida News: 3 दिन में खत्म हो जाएगी ईवी गाड़ियों पर सब्सिडी, जानें आगे क्या होगा ?