CM yogi Adityanath news: 'बांग्लादेश में कैसे एक दलित युवक को ज़िंदा जला दिया गया. ऐसा गाजा पट्टी में होता तो आप (विपक्ष) आंसू बहाते, लेकिन बांग्लादेश में एक दलित युवक की मौत पर आपके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला, क्योंकि आप उन्हें सिर्फ़ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं'. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विपक्ष को तीखे तेवर दिखाए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं बने होते तो हिंदुओं को इस तरह ज़िंदा नहीं जलाया जाता और जब वहां ऐसा होता है तो आपके मुंह बंद हो जाते हैं. विपक्ष के नेता की तरफ से बांग्लादेश हिंसा पर एक प्रस्ताव आना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब हम यहां से बांग्लादेशियों को निकालेंगे और रोहिंग्याओं को बाहर का रास्ता दिखाएंगे तो उनके समर्थन में मत आए क्योंकि उनमें से कई लोग यहां वोटर के तौर पर रजिस्टर हैं.
सीएम योगी ने की नेता प्रतिपक्ष की खुलकर तारीफ
विधानसभा में सीएम योगी ने जहां विरोधियों को खूब सुनाया, वहीं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की खुलकर तारीफ की और उन्हें सहज और सरल बताया. वहीं, सपा विधायक पूजा पाल का नाम लेकर पीडीए के नाम पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. ‘तू इधर-उधर की बात न कर, ये तो बता कि काफिला क्यों लुटा….’ सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने शायराना अंदाज भी दिखाया. उत्तरप्रदेश के बीते दिनों को याद करते हुए सीएम योगी कहते हैं कि प्रदेश में हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार था, आज यहां सरकार से अपराधी डरते हैं. सभी को सुरक्षित महसूस करवाना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है. हम लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं और जनता से रिजल्ट मिल रहा है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: यूपी में अब सजा से नहीं बच सकेंगे मदरसों के मौलाना, योगी सरकार ने वापस लिया ये बिल
---विज्ञापन---