उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। देश में इन दिनों कई मुद्दे सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गए हैं। इस लिस्ट में नागपुर हिंसा से लेकर औरंगजेब, वक्फ बोर्ड और बुलडोजर एक्शन जैसे मामले शामिल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी मुद्दों पर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि यूपी में मुसलमान जितने सुरक्षित हैं, उतने और कहीं नहीं हैं।
मुस्लिमों की सुरक्षा पर बोले
सीएम योगी ने न्यूज एजेंसी ANI से पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। यूपी से ज्यादा मुस्लिम कहीं सेफ नहीं हैं। अगर हिन्दू सुरक्षित रहेंगे तो मुसलमान भी सेफ रहेंगे।
यह भी पढ़ें- ‘एक बोतल पर दूसरी फ्री’ का ऑफर क्यों दे रहे UP के शराब ठेकेदार?
बुलडोजर एक्शन पर तोड़ी चुप्पी
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाई थी। बुलडोजर जस्टिस पर बात करते हुए सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए।
अखिलेश पर किया पलटवार
पॉडकास्ट के दौरान मशहूर पत्रकार स्मिता प्रकाश ने जब सीएम योगी से पूछा कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव कहते हैं कि डबल इंजर क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्ते भी नहीं करते हैं। इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम अपने वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं। मगर जिनके आदर्श औरंगजेब हों, उनका आचरण भी वैसा ही होता है।
वक्फ बोर्ड पर क्या बोले सीएम योगी?
स्मिता प्रकाश ने जब सीएम योगी से पूछा कि वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी इसके जरिए मस्जिदों पर कब्जा करना चाहती है। इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्या वक्फ के नाम पर इन्होंने कभी कोई वेलफेयर का काम किया है? आप एक भी नहीं गिना सकते हैं। वक्फ जिस जमीन को कहेगी कि वो उनकी है, उसे उनका मान लिया जाएगा। यह कैसा आदेश है? वक्फ संशोधन अधिनियम में JPC की सिफारिश आज की आवश्यकता है। यह न सिर्फ देश के हित में होगा बल्कि मुसलमानों के भी हित में होगा।
संभल और मथुरा पर दिया बयान
संभल पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वहां 64 तीर्थ स्थान हैं, जिनमें से 54 की पहचान हो चुकी है। ऐसे में स्मिता प्रकाश ने पूछा कि कितनी जगह खुदाई होगी? इस पर सीएम योगी ने दो टूक शब्दों में जवाब दिया कि जितने भी होंगे सब ढूंढे जाएंगे। मथुरा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो श्री कृष्ण की जन्मभूमि है। हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता।
यह भी पढ़ें- फिल्म देख ‘मुस्कान’ बनी हसीन दिलरुबा, ‘विक्रांत मैसी’ की जगह चुना विलेन