TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Chardham Yatra Registration 2023: ऋषिकेश के ARTO ऑफिस में 3 अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा 2023 के लिए 3 अप्रैल से ऋषिकेश के ARTO ऑफिस में ग्रीनकार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए इन कार्यालयों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसके लिए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। जल्द ही कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर जारी होगा  […]

प्रतीकात्मक फोटो
ऋषिकेश: चार धाम यात्रा 2023 के लिए 3 अप्रैल से ऋषिकेश के ARTO ऑफिस में ग्रीनकार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए इन कार्यालयों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसके लिए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है।

जल्द ही कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर जारी होगा 

एआरटीओ प्रशासन ऋषिकेश अरविंद पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ग्रीन कार्ड का काउंटर तैयार कराया गया है। जल्द ही कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर भी जारी किया जाएगा। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

दो काउंटर बनाए गए, एक दिन में 150 ग्रीनकार्ड जारी होंगे

यात्रा पर जाने वाले वाहनों के एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाए जाते हैं। इसके लिए ARTO ऑफिस में अलग से दो काउंटर बनाए गए है। जहां लोगों के लिए बैठने व पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक दिन में कुल करीब 150 से अधिक ग्रीनकार्ड जारी किए जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---