TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए बंपर रजिस्ट्रेशन, सिर्फ गेस्ट हाउस के लिए 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए बंपर रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से बताया गया है कि अब तक 9.68 लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पूरे यात्रा में मेडिकल से लेकर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 5, 2023 12:29
Share :

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए बंपर रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से बताया गया है कि अब तक 9.68 लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पूरे यात्रा में मेडिकल से लेकर सभी सुविधाओं का बंदोबस्त किया है।

गेस्ट हाउस में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से बताया गया है, चार धाम यात्रा के लिए अब तक कुल 9,68,951 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 16 फरवरी से गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) गेस्ट हाउस के लिए 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी की जा चुकी है।

और पढ़िए – Viral Video: ग्रेटर नोएडा में टोल मांगने पर दबंगों ने ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को पीटा, बोले- अब मांगा तो मार देंगे गोली

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

सरकार की ओर से बताया गया है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। ट्रैकिंग के साथ-साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी मंदिर पहुंच सकेंगे। आईआरसीटीसी को केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। यानी लोग इस साइट से बुकिंग करा सकते हैं।

और पढ़िए – UP News: लखनऊ में बड़ा हादसा; खेल-खेल में गोमती नदी में गिरा 9 साल का बच्चा, मां ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

कोविड को लेकर सरकार ने की ये खास तैयारी

जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने यात्रा में कोविड को लेकर भी खास निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। साथ ही यात्रा के सभी मार्गों पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करें।

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 05, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version