Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए बंपर रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से बताया गया है कि अब तक 9.68 लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पूरे यात्रा में मेडिकल से लेकर सभी सुविधाओं का बंदोबस्त किया है।
गेस्ट हाउस में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से बताया गया है, चार धाम यात्रा के लिए अब तक कुल 9,68,951 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 16 फरवरी से गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) गेस्ट हाउस के लिए 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी की जा चुकी है।
सरकार की ओर से बताया गया है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। ट्रैकिंग के साथ-साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी मंदिर पहुंच सकेंगे। आईआरसीटीसी को केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। यानी लोग इस साइट से बुकिंग करा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने यात्रा में कोविड को लेकर भी खास निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। साथ ही यात्रा के सभी मार्गों पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-