TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चंद्रभानु पासवान कौन? मिल्कीपुर में खिलाया कमल, सपा से अयोध्या का लिया बदला

Milkipur By Election Winner Chandrabhanu Paswan : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम आ गए। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली और समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

Chandrabhanu Paswan
Milkipur By Election Winner Chandrabhanu Paswan : उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे आ गए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी से अयोध्या का बदला मिल्कीपुर में ले लिया। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को 60,000 से अधिक वोटों से शिकस्त दी। आइए जानते हैं कि मिल्कीपुर में कमल खिलाने वाले चंद्रभानु पासवान कौन हैं? चंद्रभानु पासवान कौन? अयोध्या स्थित रुदौली के परसौली गांव में चंद्रभानु पासवान का 3 अप्रैल 1986 को जन्म हुआ था। उन्होंने बी. कॉम और एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसके बाद 39 वर्षीय चंद्रभानु राजनीति में सक्रिय हो गए और वे बीजेपी की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं। उनकी पत्नी का नाम कंचन पासवान है, जो रुदौली चतुर्थ से लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनीं। उनके पिता रामलखन परसौली के प्रधान रहे थे। पेशे से वकील और व्यवसायी चंद्रभानु का कपड़े का शोरूम है। उनके परिवार का गुजरात में भी साड़ियों का कारोबार है। यह भी पढ़ें : Milkipur Bypoll Result 2025 : मिल्कीपुर में भाजपा की बंपर लीड, साइकिल की निकली हवा चंद्रभानु पासवान ने पहली बार लड़ा चुनाव पिछले निकाय चुनाव में परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत परसौली नगर पालिका में शामिल हो गई थी। बीजेपी की ओर से चंद्रभानु के पिता रामलखन ने मीराबाई वार्ड से सभासद पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए। चंद्रभानु पासवान ने आजतक कोई चुनाव नहीं लड़ा था। बीजेपी ने पहली बार उनपर विश्वास जताया और उन्हें मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा। यह भी पढ़ें : Milkipur Exit Poll : मिल्कीपुर में खिलेगा कमल या चलेगी साइकिल? एग्जिट पोल के आए रुझान


Topics:

---विज्ञापन---