Caste census in up: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जातिगत जनगणना पर अपना समर्थन दिया है। दरअसल, शनिवार को उपमुख्यमंत्री उन्नाव के नवाबगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया में बयान दिया कि 'जातिगत जनगणना होनी चाहिए, मैं जातिगत जनगणना का समर्थन करता हूं।
और पढ़िए –Baba Ramdev: इस्लाम पर बयान देकर बुरे फंसे योग गुरु रामदेव, चौहटन थाने में प्राथमिकी दर्ज
बता दें इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री मीडिया में इस तरह के बयान दे चुके हैं। उनके इस बयान से प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। गौरतलब है कि इस समय बिहार में प्रदेश सरकार के द्वारा जाति के आधार पर जनगणना कराई जा रही है। गौरतलब है कि 7 जनवरी से बिहार में जाति आधारित सर्वे शुरू हो गया है। इस परियोजना पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार दो चरणों में इसे पूरा करेगी। पहला चरण में सभी घरों की संख्या की गणना की गई है। दूसरे चरण में मार्च से सभी जातियों, उप-जातियों और धर्मों के लोगों से संबंधित डेटा एकत्र किया जाएगा।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें