Bulandshahar News (शाहनवाज चौधरी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या करने वाले दो हत्यारों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों इनामी बदमाश घायल हुए हैं। फिलहाल, बदमाशों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बता दें, बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
क्या है पूरी घटना?
यह मामला 9 अप्रैल की रात सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद जेवर स्टेट हाईवे पर HP के पेट्रोल पंप पर हुई। बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर आए, फिर 200 रुपये का पेट्रोल बाइक की टंकी में भरवा लिया। वे बोतल में भी 100 रुपये का पेट्रोल मांगने लगते हैं। इस पर इनकार करने पर बेखौफ बदमाश पंप मैनेजर के रूम में जाते हैं और विवाद करने लगे। इसके बाद मैनेजर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर मैनेजर राजू शर्मा की मौत हो जाती है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी के आधार पर दो युवकों पर एफआईआर दर्ज की थी। आज सिकंदराबाद पुलिस की दोनों आरोपी सचिन और ललित से मुठभेड़ हुई। इस दौरान सचिन और ललित के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दो इंग्लिश पिस्टल बरामद
सिकंदराबाद कोतवाल अनिल शाही ने बताया कि इनामी दोनों बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 2 इंग्लिश पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई थी। पुलिस से बचकर बदमाश इधर-उधर भाग रहे थे। वहीं, चोला रोड पर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। एक बदमाश सिकंदराबाद के गांव जौली और दूसरा ग्रेटर नोएडा का है। डीएसपी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम था। पुलिस को इनकी तलाश थी।
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सगी भांजी ने रचाया निकाह, मां बोली-धोखा दिया