बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती की भतीजी एलिस घरेलू हिंसा का शिकार हुई है। पति और ससुरालियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने एलिस थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत देकर एलिस ने अपने पति समेत 7 ससुरालियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस को दी शिकायत में एलिस ने घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, यौन शोषण और दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
शिकायत पर एक्शन लेते हुए हापुड़ पुलिस ने एलिस के पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी और मौसा ससुर अखिलेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में एलिस ने आपबीती भी सुनाई और पति पर नपुंसक होने, जेठ से संबंध बनाने के लिए मजबूर करने, फ्लैट और 50 लाख रुपये की डिमांड करने के आरोप लगाए।
स्टेरॉयड लेने से नपुंसक हो गया पति
पुलिस को दी शिकायत में एलिस ने बताया कि उसकी शादी हापुड़ की बैंक कॉलोनी निवासी विशाल के साथ 9 नवंबर 2023 को हुई थी। उसकी सास पुष्पा देवी हापुड़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष है। शादी के बाद से ही विशाल और उसके परिजन फ्लैट के साथ 50 लाख कैश की डिमांड कर रहे हैं। पति विशाल काफी समय से बॉडी बिल्डिंग के चक्कर में स्टेरॉयड ले रहा है।
इस वजह से वह नपुंसक हो गया है। इसलिए वह बच्चा पैदा करने के लिए उस पर जेठ के साथ संबंध बनाने को मजबूर करता है। 17 फरवरी 2025 की रात को जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू और ससुर श्रीपाल सिंह ने उसे पीटा। दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वह उनके चंगुल से निकलकर मायके पहुंची।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
पीड़िता ने बताया कि उसने अपने मायके वालों के साथ मिलकर कोतवाली में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। फिर वह 21 मार्च 2025 को SP को शिकायत देने पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने कोर्ट की पनाह ली और याचिका दायर करके पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश देने की गुहार लगाई।
कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शिकायत में नामजद सभी आरोपियों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच करके केस में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।