TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए फिर से बुकिंग शुरू, जानें कौन कर सकता है टिकट बुक?

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग शुरू हो चुकी है।  अगर आप भी इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC News
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग आज शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यू-काडा) ने हेली सेवा की टिकट बुकिंग के दूसरे चरण की पूरी तैयारियां कर ली हैं। अगर आप भी इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दें कि गुरुवार, 8 मई को दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। इस स्लॉट में 1 जून से 22 जून तक की यात्रा के लिए आप हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

IRCTC ने शुरू किया दूसरा स्लॉट

बता दें कि इससे पहले यूकाडा ने 8 अप्रैल  को बुकिंग का पहला स्लॉट खोला था। इस स्लाट में 2 मई से 30 मई तक की यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध कराए गए थे। पहले चरण में महज एक घंटे में सभी टिकट बुक हो गए थे, जिससे एक बार फिर IRCTC ने ये सेवा शुरू की है।

कौन होंगे योग्य?

हेली टिकट बुक करने के लिए यात्रियों का यात्रा रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। केवल उन्हीं यात्रियों को बुकिंग की अनुमति मिलेगी जिन्होंने चारधाम यात्रा के लिए वैध पंजीकरण कराया है।  टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को यात्रा तिथि, आधार नंबर, और अन्य जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर दर्ज करनी होंगी। यू-काडा द्वारा अधिकृत यह हेली सेवा केदारनाथ की मुश्किल पैदल यात्रा से बचने का एक सुरक्षित और समय बचाने वाला ऑप्शन है।  हर साल हजारों श्रद्धालु इस सेवा का फायदा उठाते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

प्राधिकरण ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें और किसी भी फर्जी एजेंट या वेबसाइट से सतर्क रहें। टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही अपलोड कर दिए गए हैं इस बार भी पहले की तरह हेली टिकटों की बुकिंग में भारी भीड़ की संभावना है, इसलिए इच्छुक तीर्थयात्री समय पर वेबसाइट पर लॉगइन कर अपनी बुकिंग कर ताकि आप अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकें।


Topics:

---विज्ञापन---