Bomb Threat in Train: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रेलवे स्टेशन पर बीती रात हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन विभाग में भी दहशत फैली हुई थी. सिक्योरिटी सिस्टम तक अलर्ट कर दिया गया था. करीब 31 मिनट तक पूरा शहर हाई अलर्ट मोड में रहा. लोगों और रेलवे-पुलिस अधिकारियों में अफरा-तफरी मची हुई थी, लेकिन गनीमत रही कि रिजल्ट जीरो निकला, वरना बड़ा हादसा होता और हजारों लोगों की जान चली जाती, लेकिन मंडराया खतरा टल गया.
अलीगढ़ में रुकवाकर चलाया सर्च ऑपरेशन
दरअसल, बीती रात दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन तेजस को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके चलते ट्रेन को अलीगढ़ में रुकवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम और डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेन का एक-एक कोना खंगाला गया. ट्रेन में सवार एक-एक यात्री की और उनके सामान की चेकिंग की गई, लेकिन ट्रेन में कोई विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध चीज नहीं मिली, लेकिन इस घटना ने प्रीमियम ट्रेनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
---विज्ञापन---
पुलिस कंट्रोल रूम में आई थी धमकी की कॉल
अलीगढ़ RPF के कमांडिंग ऑफिसर गुलजार सिंह ने घटनाक्रम की पुष्टि की और बताया कि जब बम विस्फोट की धमकी मिली, तब दिल्ली से पटना जा रही ट्रेन अलीगढ़ से गुजर रही थी. ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी पुलिस कंट्रोल रूम में आया था तो फोन करके पहले रेलवे अधिकारियों को बताया और ट्रेन जहां थी वहीं रुकवाई. बम निरोधक दस्ता, स्थानीय पुलिस, SHO, नागरिक अधिकारी, डॉग स्क्वायड, अग्निशमन अधिकारी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘सावधान! बम से उड़ा देंगे…’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को भेजा गया धमकी भरा ईमेल, अमित शाह तक पहुंचा मामला
कड़ी सुरक्षा में पटना के लिए रवाना की गई ट्रेन
गुलजार सिंह के अनुसार, करीब आधा घंटा ट्रेन को रोके रखा गया. हालांकि सर्च ऑपरेशन में धमकी झूठी निकली, लेकिन बावजूद इसके कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन को आगे रवाना किया गया और पटना रेलवे अधिकारियों को भी घटना के बारे में बताया गया. बता दें कि तेजस दरअसल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अपग्रेडेड वर्जन है, जो भारतीय रेलवे की एक प्रीमियम ट्रेन है. इसमें यात्रियों को बेहतर इंटीरियर और सुविधाओं को साथ लग्जरी सफर का मजा मिलता है.