TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटों ने CM योगी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चाएं तेज

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटे, प्रतीक और करण भूषण, ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब बृजभूषण परिवार का संपर्क सीएम से हुआ है। इससे राजनीतिक गलियारों में प्रतीक भूषण के मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं।

प्रतीक भूषण और करण भूषण ने सीएम योगी से की मुलाकात
बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ दिन पहले ही सीएम योगी से मुलाकात की थी। अब उनके दोनों बेटों ने भी सीएम योगी से मुलाकात की है। बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटे, प्रतीक और करण भूषण, लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे और सीएम योगी से मिले। बृजभूषण शरण सिंह के बेटों ने एक सप्ताह में दूसरी बार सीएम से संपर्क किया है और मुलाकात की है। हाल ही में बृजभूषण शरण सिंह भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बीच प्रतीक भूषण के मंत्री बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, प्रतीक भूषण का कहना है कि सीएम योगी के साथ कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

क्या मंत्री बनने वाले हैं प्रतीक भूषण?

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं खूब हो रही हैं, इसी बीच पहले बृज भूषण का पहले सीएम योगी से मिलना और फिर दोनों बेटों की सीएम योगी से मुलाकात से इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या प्रतीक भूषण मंत्री बनने वाले हैं? हालांकि इसको लेकर पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। प्रतीक का कहना है कि यह मुलाकात विकास परियोजनाओं को लेकर हुई थी। इससे पहले बृज भूषण ने कहा था कि करण भूषण का सीएम के साथ अच्छा संबंध है। वहीं सीएम से मुलाकत के बाद बृजभूषण ने  यह स्वीकार किया था कि मुख्यमंत्री के बाद उनकी अनबन चल रही थी, उनका कहना था कि 2023 में कथित अपमान के बाद से ही उन्होंने सीएम योगी से दूरी बना ली थी। यह भी पढ़ें :CM योगी का अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में मिलेगा 20% का आरक्षण बृजभूषण शरण सिंह के एक बयान की खूब चर्चा हुई थी। सीएम से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा था कि वे मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उन्हें झुकना ही होगा। उन्होंने कहा कि जब मिलने के लिए आमंत्रण आया, हम मिलने के लिए पहुंच गए। माना जाता है कि सीएम योगी और बृजभूषण शरण सिंह के बीच दूरी तब और बढ़ गई थी, जब जनवरी 2022 में बृजभूषण ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन सीएम योगी की तरफ से कोई जवाब ही नहीं मिला। वह कार्यक्रम भी शामिल नहीं हुए थे।


Topics:

---विज्ञापन---