देश के कई राज्यों में चुनाव से पहले फ्री बिजली को लेकर वादे किए जाते रहे हैं। अब बिहार में फ्री बिजली की बात कही गई है। बिहार में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी दी गई है और 3797 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। अब इसको लेकर यूपी सरकार के मंत्री ए.के. शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "बिहार में फ्री तो हुई है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी। जब बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी और न ही बिल, तो फ्री हो गई न। हम तो बिजली दे रहे हैं।"
वृंदावन में हुआ विरोध
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां उनका विरोध किया गया। बताया जा रहा है कि बन रहे कॉरिडोर को लेकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर विरोध करने लगे।
मंदिर पर मत्था टेक निकल गए मंत्री
कहा तो यह भी जा रहा है कि जैसे ही मंत्री गर्भगृह के सामने पहुंचे, सेवायतों ने पर्दा डाल दिया। मंत्री को न तो प्रसाद दिया गया और न ही पटका पहनाया गया। मंदिर के गोस्वामी की तरफ से भी मंत्री का विरोध किया गया। बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में एकत्रित हुई महिलाओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने मंत्री को दूसरे गेट से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : बिहार एनडीए में खींचतान! चिराग ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, क्या बिगाड़ेंगे सीटों का गणित?
इससे पहले ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग उनसे बिजली कटौती की शिकायत कर रहे थे, लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने और उस पर जवाब देने की जगह मंत्री धार्मिक नारेबाजी करते हुए अपनी गाड़ी में सवार होकर निकल गए थे।