Latest organizational changes in BSP: बसपा के सियासी वजूद को बचाए रखने की चुनौतियों के बीच मायावती ने पार्टी संगठन में फेरबदल किया। बसपा के बदलाव से एक बात साफ है कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश को नंबर दो की पोजीशन दी और साथ ही पार्टी में तीन से बढ़कर छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बना दिए हैं। मायावती ने आकाश का प्रमोशन करते हुए मुख्य राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया। इसके अलावा छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाने के साथ-साथ यूपी सहित करीब डेढ़ दर्जन प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान भी किया है।
मायावती ने पार्टी संगठन में बदलाव किए
मायावती ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर विश्वासनाथ पाल को बनाए रखा। वहीं बसपा में काफी पावरफुल माने जाने वाले रामजी गौतम के पर कुतर दिए गए हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी संगठन में बदलाव किए, जिसमें आकाश को मुख्य राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया गया। साथ ही रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह, बेनीवाल, लालजी मेंधाकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह, अशोक को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया गया। पार्टी में अभी तक तीन राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हुआ करते थे, जिसे बढ़ाकर छह कर दिया गया है। मायावती ने भतीजे आकाश को मुख्य भूमिका में रखा।
---विज्ञापन---
आकाश को बसपा में नंबर दो की कुर्सी
आकाश को चीफ राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया गया और यह पद बसपा संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के ठीक बाद आता है। मायावती ने भले ही अपने सियासी उत्तराधिकारी का औपचारिक ऐलान ना किया हो लेकिन आकाश को बसपा में नंबर दो की कुर्सी सौंपकर उनका सियासी कद बढ़ा दिया। बसपा में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब आकाश आनंद राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती की देखरेख में काम करेंगे।
---विज्ञापन---
आकाश आनंद की जिम्मेदारी सभी सेक्टर केंद्रीय और स्टेट कोऑर्डिनेटरों और प्रदेश अध्यक्षों के काम की समीक्षा करना है। इसके साथ ही वह सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे। माना जा रहा है कि आकाश आनंद अब पार्टी की रणनीति, टिकट वितरण और चुनावी प्रचार से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: आकाश को किया माफ लेकिन ससुर पर दिखाए सख्त तेवर, भतीजे की माफी पर मायावती का रिएक्शन
मार्च में आकाश को बसपा से निकाला था
यह कदम 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा की स्थिति को मजबूत करने की रणनीति का एक हिस्सा होगा। अब मायावती इस फेरबदल के जरिए बसपा में माहौल बनाने की रणनीति अपना रही है। बता दें इससे पहले बीते मई महीने में मायावती ने आकाश पर भरोसा जताते हुए बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया। वहीं मार्च में मायावती आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से हटाते हुए पार्टी से निकाल चुकी थी।
मायावती ने तब कहा था कि आकाश को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया जिसका उसे पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। हालांकि अप्रैल में मायावती ने वापस से आकाश को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर मायावती का विपक्ष को साफ संदेश, देश के मुद्दे पर न हो घिनौनी राजनीति