TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Meerut में बड़ा हादसा; कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से गिरा लिंटर, 3 की मौत, मलबे में दबे 50-60 मजदूर, Video

Meerut: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के दौराला में एक कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फट गया। हादसे के बाद गैस रिसाव हुआ और कोल्ड स्टोरेज की छत धमाके के साथ उड़ गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन लोगों की मौत हो गई है। […]

Meerut: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के दौराला में एक कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फट गया। हादसे के बाद गैस रिसाव हुआ और कोल्ड स्टोरेज की छत धमाके के साथ उड़ गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि मलबे में 50-60 मजदूर फंसे होने की आशंका है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जुटे हैं। बताया गया है कि यह कोल्ड स्टोरेज बसपा के एक पूर्व विधायक का है।

बसपा के पूर्व विधायक का है कोल्ड स्टोरेज

जानकारी के मुताबिक दौराला स्थित यह कोल्ड स्टोरेज बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है। बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। इसके बाद अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया और इसी दौरान छत का एक हिस्सा गिर गया। वहीं अमोनिया के रिसाव के कारण वहां मौजूद 50-60 मजदूर बेहोश हो गए और मलबे में दब गए।

डीएम-एसएसपी समेत जिले के सभी अधिकारी पहुंचे

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू किया गया। राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीमें मजदूरों को कोल्ड से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करा रही हैं। डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ और एसपी सिटी भी पहुंचे हैं।

संजीव बालियान और संगीत सोम भी पहुंचे

बताया गया है कि जानकारी होने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और पूर्व विधायक संगीत सोम भी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट मौके पर युद्ध स्तर पर राहत कार्य चल रहा है। कई जेसीबी मलबे को हटाने में लगी है। वहीं कई मजदूरों को भी निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---