TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Barabanki News: छात्राओं से स्कूल में लगवाया झाड़ू, सरकारी विद्यालय से सामने आया वीडियो

Barabanki News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां पढ़ाई की जगह बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Barabanki News
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बंकी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय असेनी का है। जहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्यालय की शिक्षिकाएं खड़े होकर बच्चों से झाड़ू लगवाती दिख रही हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं न कि झाड़ू लगाने के लिए भेजते हैं।

मसौली ब्लाक में आया था ऐसा मामला

गौरतलब है कि अभी हाल ही में मसौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ में भी छात्राओं से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया था। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दोषी भी पाई गई थी। लेकिन अधिकारियों के सख्त एक्शन के बाद भी विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाने का सिलसिला चलता रहा है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी भी हुई थी। वहीं इस बारे में जब बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। बाराबंकी के सरकारी स्कूलों में आए दिन बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले सामने आते रहते हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी सख्त कार्रवाई की बात कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। इसी गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते ही सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों का सरकारी स्कूलों से विश्वास कम होता जा रहा है और वो अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए निजी स्कूलों में भेजते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें- प्रयागराज में मात्र डेढ़ महीने में कैसे करोड़पति बना एक परिवार, CM योगी ने शेयर की डिटेल


Topics:

---विज्ञापन---