बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से अपने बयान को सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलने की बात कही है। दरअसल, बाबा बागेश्वर शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखा जाना चाहिए।
मुजफ्फरनगर का नाम
मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत के 100 करोड़ हिंदुओं को हिन्दू राष्ट्र चाहिए। मुजफ्फरनगर का नाम बिल्कुल बदलना चाहिए और मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के पर जिले का नाम होना चाहिए। हम मुजफ्फरनगर के लोगों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने के संकल्प को लेकर इस बार के हनुमान जन्मोत्सव पर यात्रा निकाल लें। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला है, बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: DU की टॉपर, गोल्ड मेडलिस्ट…IAS सुजाता कार्तिकेयन कौन? सरकार ने VRS किया मंजूर
इस दौरान उन्होंने बताया कि कथा वाचकों और व्यास महिमा परंपरा के सबसे प्रसिद्ध शुक्रताल तीर्थ यहीं पर है। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह भी वहां कथा सुनने वाले हैं।
मेरठ का ब्लू ड्रम
इस दौरान मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरठ का ब्लू ड्रम बड़ा फेमस हुआ है। जहां बरसात नहीं होती, वहां के फसले खराब हो जाती हैं और जहां संस्कार नहीं रहते, वहां की नस्ल खराब हो जाती है। धीरेंद्र शास्त्री की मानें तो टीवी सीरियलों के कारण बिगड़ैल औलाद पैदा हो रही है। इसी वजह से यह कांड बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को सफलता पानी है, तो नशा, नींद और नारी से दूर रहना होगा।