Bageshwar Dham Sarkar in Greater Noida: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का ग्रेटर नोएडा में कथा प्रवचन शुरू हो गया है। कथा आयोजन को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है। पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाओं ने करीब 3 किमी की कलश यात्रा निकाली।
जैतपुर मैट्रो के पास हो रहा है आयोजन
जानकारी के मुताबिक बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार का आयोजन ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मैट्रो के पास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बाबा बागेश्वर का यह पहला कार्यक्रम है। इससे पहले कानपुर का कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से निरस्त हो गया था।
7 दिन चलेगा कथा प्रवचन
आयोजकों का कहना है कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के 7 दिवसीय दिव्य दरबार में बड़े स्तर पर इंतजाम किया गया हैं। 10 से 16 जुलाई तक बाबा कथा प्रवचन करेंगे। इस दौरान 12 जुलाई को दिव्य दरबार और 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।
20 लाख लोगों के आने की उम्मीद
आयोजकों का दावा है कि 4.5 लाख स्क्वायर फीट में 20 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने के लिए वातानुकूलित वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया गया है। मंच के लिए जम्मू से कालीन मंगाई गई हैं। पांडाल के लिए कई टन फूल वृंदावन से मंगाए गए हैं। टेंट में 2000 सीसीटीवी कैमरे और लाइट्स का इंतजाम है। प्रशासन के सहयोग से यहां 10 बड़े पार्किंग बनाई गई हैं।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-