Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से महिला की दबंगई का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला ने बीच रास्ते में एक ऑटो चालक के पहले कपड़े फाड़े और फिर चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को चिल्लाते और गुस्सा करते हुए ऑटो चालक की पिटाई करते देखा जा सकता है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला...
इस वजह से महिला को आया गुस्सा
ये मामला बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का है। बताया जा रहा है कि महिला की साड़ी सड़क पर खड़े ऑटो में फंस गई थी, जिसे निकालने के चक्कर में साड़ी थोड़ी सी फट गई। इससे महिला गुस्सा गई और रिक्शा चालक को गालियां देने लगी। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने चप्पल निकाल कर रिक्शा चालक की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान महिला ने रिक्शा चालक की शर्ट फाड़ दी।
यह भी पढ़ें: ‘पुलिस खुद की जान बचाकर भाग रही थी…’ पुरी भगदड़ के पीड़ितों ने रोते हुए बताई आपबीती
महिला ने की रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई
वायरल हो रहे वीडियो में महिला रिक्शा चालक बाल पकड़ कर उसे चप्पल से मारते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ ही महिला लगातार उसे गालियां भी देती दिखाई दे रही है। वहीं, आसपास लोग बीच-बचाव करने की जगह पर खड़े हो कर तमाशा देख रहे हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और पीड़ित की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।