TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ पूरा, ध्वज और कलश भी स्थापित, परिसर में बने कई मंदिर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह पूरा हो चुका है. यह जानकारी ट्रस्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई. मुख्य मंदिर के साथ परिसर में महादेव, गणेश, हनुमान, सूर्यदेव, मां भगवती और मां अन्नपूर्णा को समर्पित छह मंदिर भी तैयार हैं. संत तुलसीदास मंदिर और ऋषि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र समेत सात मंडप का कार्य भी पूर्ण हो चुका है.

Ram Mandir

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बताया गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से संबंधित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. मंदिर निर्माण कार्य मंदिर का शिलान्यास होने के एक साल से अधिक समय के बाद पूरा हुआ है. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हुआ था, हालांकि तब मंदिर का निर्माण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रभु श्री रामलला सरकार के सभी भक्तों को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसमें मुख्य मंदिर और परिसर के भीतर स्थित महादेव, गणेश जी, हनुमान जी, सूर्यदेव, मां भगवती और मां अन्नपूर्णा को समर्पित छह मंदिर, साथ ही शेषावतार मंदिर भी शामिल हैं. इन मंदिरों पर ध्वजा और कलश स्थापित किए जा चुके हैं.

---विज्ञापन---

आगे बताया गया कि इसके अतिरिक्त, ऋषि वाल्मीकि, ऋषि वशिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, ऋषि अगस्त्य, निषादराज, शबरी और देवी अहिल्या को समर्पित सात मंडप भी पूर्ण हो चुके हैं. संत तुलसीदास मंदिर भी पूर्ण हो चुका है और जटायु तथा गिलहरी की मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं. भक्तों की सुविधा और व्यवस्था से संबंधित सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. योजना के अनुसार, एलएंडटी द्वारा सड़क निर्माण और पत्थर की फर्शिंग का कार्य किया जा रहा है, जबकि जीएमआर द्वारा 10 एकड़ में भूनिर्माण, हरियाली और पंचवटी के विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बताया गया कि केवल वे ही कार्य चल रहे हैं जो सीधे तौर पर जनता से संबंधित नहीं हैं, जैसे 3.5 किलोमीटर लंबी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम आदि.

यह भी पढ़ें: 500 साल की लीगल हिस्ट्री से लेकर हनुमान गैलरी तक, जानें रामकथा संग्रहालय में क्या-क्या होगा खास?

बता दें कि राम मंदिर का शिलन्यास जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुआ था. तब देश के तमाम बड़ी हस्तियां और नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. हालांकि तब मंदिर का निर्माण पूरी तरह से नहीं हुआ था. मंदिर पर कलश भी स्थापित नहीं हुआ था लेकिन अब मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है.


Topics:

---विज्ञापन---