TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Avalanche in Uttarakhand: केदारनाथ मंदिर से चार किमी की दूरी पर हिमस्खलन, नजारा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, Video

Avalanche in Uttarakhand: ऋषिकेश से निशा कुमार की रिपोर्टः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के पास पहाड़ियों में गुरुवार को हिमस्खलन हुआ। हालांकि इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। बताया जाता है कि इस दौरान केदारनाथ धाम पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से इन नजारे को कैमरे […]

Avalanche in Uttarakhand: ऋषिकेश से निशा कुमार की रिपोर्टः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के पास पहाड़ियों में गुरुवार को हिमस्खलन हुआ। हालांकि इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। बताया जाता है कि इस दौरान केदारनाथ धाम पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल फोन से इन नजारे को कैमरे में कैद किया।

हेलीकॉप्टर की उड़ाने से हो रहे हिमस्खलन!

जानकारी के मुताबिक, ये हिमस्खलन केदारनाथ धाम में मंदिर के पीछे पहाड़ियों में हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना कि एवलॉन्च वाले स्थान से मंदिर की दूरी करीब तीन से चार किमी रही थी। केदारनाथ में ताजा हिमस्खलन को देखते हुए पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार हेलीकॉप्टरों की उड़ानों के कारण हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं।

3 दिन पहले अटलकोटी में हुआ था हिमस्खलन

बता दें कि इसी माह पांच जून को उत्तराखंड के अटलकोटी में हिमस्खलन हुआ था। इसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी। जबकि पांच लापता हो गए थे। एनडीआरएफ समेत अन्य राहत टीमों ने बचाव कार्य चलाया था। कड़ी जद्दोजहद के बाद सुरक्षा कर्मियों ने अगले दिन महिला का शव बरामद किया था।

पाकिस्तान में हुई थी 10 लोगों की मौत

इसस पहले 28 मई को पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हुए हिमस्खलन में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गए थे। घटना पहाड़ी क्षेत्र के अस्तोर जिले के शंटर टॉप इलाके की है। स्थानीय पुलिस ने बताया था कि लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया और बाद में पाकिस्तानी सेना के जवान भी अभियान में शामिल हो गए। उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---