Atiq Ashraf Murder: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एक बार फिर से उमेश पाल हत्याकांड में फरार कुख्यात आरोपी गुड्डू मुस्लिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले 13 अप्रैल को झांसी में असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद भी गुड्डू ट्रेंड हुआ है। हालांकि पुलिस और यूपी एसटीएफ अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
13 अप्रैल को हुआ था असद-गुलाम एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश झांसी में मध्य प्रदेश सीमा के पास बबीना इलाके में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसी के साथ ट्विटर पर गुड्डू मुस्लिम भी ट्रेन होने लगा था। सोशल मीडिया पर खबरें आने लगीं कि गुड्डू मुस्लिम को भी पुलिस ने मेरठ मे घेर लिया है। हालांकि इस तरह की कोई भी पुष्टि सरकार या पुलिस की ओर से नहीं की गई थी।
और पढ़िए – अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, यूपी में छह साल में 183 मुठभेड़ों की भी जांच की...पहले मेरठ, फिर अजमेर में गुड्डू मुस्लिम की चर्चाएं
13 अप्रैल की शाम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राजस्थान से अजमेर से बमबाज गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी कहा गया था कि गिरफ्तारी के दौरान राजस्थान पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी थी। इसके बाद 14 अप्रैल को यूपी एसटीएफ के डीएसपी ने झांसी में एक मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कहा गया था कि गुड्डू मुस्लिम झांसी में किसी सतीश पांडेय के घर रुका था। यानी गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी नहीं हुआ थी।
अब 15 अप्रैल को प्रयागराज में चेक के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय तीन बदमाशों ने अतीक और अशरफ को कैमरों के सामने गोलियों से भून डाला। घटना के साथ ही पूरे देश में सनसनी फैल गई। इसके बाद फिर से ट्विटर पर गुड्डू मुस्लिम ट्रेंड करने लगा है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह भी चल रहा है कि गुड्डू मुस्लिम महाराष्ट्र के नासिक में है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-