उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद झांसी की पुलिस लाइन में यूपी एसटीएफ और पुलिस कर्मी करीब 2 घंटे तक रुके। यहां से रवाना होने के बाद पुलिस सीधे प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। बता दें कि अतीक अहमद का भाई अशरफ भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है।आज दोनों भाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अतीक को साबरमती से लेकर रविवार को रवाना हुई थी टीम
घटनाक्रम के अनुसार रविवार (26 मार्च) को यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंची थी। यहां गुजरात पुलिस और सेंट्रल जेल प्रशासन से वार्ता और कागजी कार्यवाही के बाद यूपी एसटीएफ और पुलिस ने अतीक का अपनी अभिरक्षा में लिया। इसके बाद शाम को करीब पौने छह अतीक को वैन में बैठाने के बाद काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
इन जगहों पर रुका काफिला
गुजरात की साबरमती जेल से रवाना होने के बाद यूपी एसटीएफ का काफिला सबसे पहले ऋषभदेव में रात 9:05 बजे रुके। इसके बाद रात 10:30 बजे उदयपुर में काफिले ने अपना ठहराव किया। यहां से निकलने के बाद देर रात एक बजे चित्तौड़गढ़, रात 2:10 बजे भीलवाड़ा और फिर सोमवार तड़के यानी (रविवार-सोमवार रात) 3:26 बजे कोटा के पास काफिला रुका।
यहां से चलने के बाद यूपी एसटीएफ का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी रामनगर में रुका, जहां अतीक अहमद ने मीडिया से बातचीत की। यहां से चलने के बाद काफिला झांसी पुलिस लाइन पहुंचा। यहां एसटीएफ और पुलिस की पूरी टीम ने करीब दो घंटे तक आराम किया। इसके बाद यहां से रवाना हुआ काफिला सीधे नैनी जेल में जाकर रुका।
Atiq Ahmed Case Updates:-