Asad Encounter in Jhansi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी चल रही थी। दोनों कोर्ट रूम में थे कि इसी दौरान माफिया अतीक को उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिली। यह सुनते ही माफिया फूट-फूट कर रोने लगा।
सुबह पेशी से पहले खराब हुई थी अतीक की तबीयत
अशरफ को भी अपने भतीजे की मौत की खबर सुनकर धक्का लगा। उसकी आंखों से भी आंसू बहने लगे। बताया गया है कि प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने अतीक और अशरफ की पुलिस को सात दिन की रिमांड दी है। पेशी से पहले ही अतीक की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। दो डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच के बाद बकाया था कि नींद पूरी न होने के कारण बीपी की दिक्कत हो गई थी।
बुधवार को ही प्रयागराज लाया गया है अतीक
ताजा घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को ही अतीक अहमद को कोर्ट में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था। वहीं अतीक के भाई अशरफ को लेकर भी पुलिस प्रयागराज पहुंची थी। गुरुवार यानी आज प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में दोनों की उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी थी। इसी दौरान अतीक और अशरफ को असद के एनकाउंटर की सूचना मिली।
दोनों के सिर पर था 5-5 लाख का इनाम
एएनआई के अनुसार माफिया अतीक अहमद के फरार बेटे असद और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन को गुरुवार को झांसी में ढेर कर दिया गया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में 5-5 लाख रुपये के फरार वांछित थे। मध्यप्रदेश की सीमावर्ती जिले झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UP STF की टीम ने मुठेभेड़ के दौरान दोनों को मार गिराया है। यूपी एसटीएफ की ओर से यह भी कहा गया है कि दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।
उमेश पाल की मां ने सीएम को दिया धन्यवाद
उधर, प्रयागराज समेत पूरे राज्य में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम की एनकाउंटर में मौत की सूचना तेजी के साथ फैल गई। प्रयागराज में उमेश पाल की मां शांति देवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करता हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। शांति देवी ने कहा है कि यह मेरे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि है।
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-