Asad Encounter: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर में ढेर होने के बाद यूपी एसटीएफ की ओर से दो झांसी में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पहला मुकदमा असद और शूटर की ओर से पुलिस पार्टी पर हमले का है, जबकि दूसरे मुकदमा झांसी के शख्स के खिलाफ दर्ज कराया गया है। उस पर आरोपियों को शरण देने का आरोप है।
गुड्डू मुस्लिम भी गया था झांसी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार ने गुरुवार को झांसी के बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप है कि उमेश पाल की हत्या के ठीक बाद आरोपी गुड्डू मुस्लिम भी झांसी आया था। वह झांसी में सतीश पांडेय नाम के एक शख्स के घर में ठहरा हुआ था। इसके बाद 13 अप्रैल को सूचना मिली थी कि असद और गुलाम भी झांसी में हैं।
पुलिस पर हमले का मुकदमा दर्ज
उधर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने एएनआई को बताया कि असद और गुलाम गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में झांसी में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक आज देर रात यानी शुक्रवार देर रात तक असद और गुलाम के शव प्रयागराज पहुंच सकते हैं। यहां दोनों के परिवार वाले उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करेंगे।
सतीश पांडेय की पत्नी ने कही ये बात
एएनआई के अनुसार यूपी एसटीएफ की ओर से झांसी में सतीश पांडेय के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे के बाद उसकी पत्नी का बयान सामने आया है। उसने कहा कि हमारा उनसे (उमेश पाल के आरोपियों) कोई संबंध नहीं है। हमने हमेशा पुलिस का समर्थन किया है और हम उनसे भी यही उम्मीद करते हैं। पुलिस के पास जो जानकारी है, वह पूरी तरह से गलत है, हम इस मामले से कहीं भी जुड़े नहीं हैं।
सपा विधायक पूजा पाल बोलीं- सरकार सजा दे रही
अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंट मामले में सपा विधायक और वर्ष 2005 में मारे गए विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सरकार और प्रशासन अपराधियों को सजा दे रहे हैं। कोई भी कानून अपने हाथ में लेता है तो उसके लिए सजा है। बता दें कि पूजा पाल 24 फरवरी को मारे गए उमेश पाल की रिश्तेदार भी हैं। उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के मुख्य गवाह थे।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-