यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - School Closed News: कहीं एक तो कहीं दो दिन तक स्कूल बंद, नोट करें अपने-अपने राज्यों का हाल
---विज्ञापन---
मिली जानकारी के मुताबिक, सरयू नदी में बाढ़ के चलते सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र का तिलवारी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में कई फीट तक पानी भर गया है। कमरे भी पानी से लबालब हैं। ऐसे में स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन करीब-करीब रद था। इस बीच स्कूल के प्रधानाध्यापक अनूप तिवारी ने बड़ा फैसला लेते हुए तिरंगा फहराने की ठानी और पानी में उतर गए।
यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - Rashtrapati Bhavan के अमृत उद्यान में सैर का मौका, नोट करें एंट्री, बुकिंग और टाइमिंग
---विज्ञापन---
इसके बाद अनूप तिवारी ने 15 अगस्त को घुटनों तक पानी से लबालब स्कूल परिसर में उतरकर तिरंगा फहराया। वहीं, प्रधानाध्यापक का जज्बा देखकर अन्य शिक्षक भी शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने भी मौजूद रहकर उनका हौसला बढ़ाया। इस पर शिक्षक अनूप तिवारी ने बताया कि लबालब पानी में कीड़े के काटने का डर था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर हौसला पहले था और डर बाद में।
यहां पर बता दें कि बाराबंकी के स्थानीय निवासी शिक्षक अनूप तिवारी छात्र-छात्राओं के बीच भी लोकप्रिय हैं। वह अपने छात्रों को उम्दा तरीके से पढ़ाते हैं। इसके लिए ग्रामीण भी उनकी तारीफ करते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें