Amethi Double Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ताबड़तोड़ चल रहे एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई हैं।
अमेठी दोहरा हत्याकांड (Amethi Double Murder Case) का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) पर तंज कसा। अखिलेश बोले के डबल इंजन की सरकार में दोहरे हत्याकांड के मामले बढ़ गए हैं।
अखिलेश यादव फोटो के साथ किया ट्वीट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रदेश के पूर्व सीएम ने ट्विटर पर लिखा है, भाजपा के राज में तथाकथित डबल इंजन की सरकार में डबल मर्डर का चलन बढ़ गया है। अमेठी हत्याकांड में पीड़ित-परिजनों को न तो मदद मिल रही है, न नौकरी। सच तो ये है कि आवश्यकता झूठी डबल इंजन की सरकार की नहीं, सच्ची डबल संवेदना की है।
यह भी पढ़ेंः उस्मान की पत्नी का बड़ा आरोप, बोली- मेरे पति का एनकाउंटर जानबूझकर किया
27 फरवरी को अमेठी में हुआ था दोहरा हत्याकांड
जानकारी के मुताबिक घटना अमेठी जिले में 27 फरवरी की है। यहां बाइक सवार हमलावरों ने भद्दौर गांव के पास दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के तहत आती है। वारदात में मरने वालों की पहचान अमीन सुरेश यादव और बृजेश यादव के रूप में हुई है। हत्याकांड की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी।।
रास्ते में कार रोक कर की थी अंधाधुंध फायरिंग
बताया गया था कि संगराहा निवासी अमीन सुरेश यादव अपने भतीजे बृजेश यादव और एक अन्य व्यक्ति शुभम वर्मा (मृतक का रिश्तेदार) के साथ कार से घर लौट रहे थे। तभी सड़क पर दुर्गा मास्टर के भट्ठे के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शुभम वर्मा बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-