TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अल्मोड़ा में छोटी सी चूक ने ले ली 36 यात्रियों की जान, हादसे का असली सच क्या?

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में सोमवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। अब तक 36 यात्रियों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा एसएसपी ने की है। ऐसे में आइये जानते हैं हादसा क्यों हुआ?

Almora Road Accident
Almora Road Accident: दिवाली के दो दिन बाद ही उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बस के खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा सुबह 8 बजे हुआ। बस में 55 यात्री सवार थे। घटना के बाद अल्मोड़ा के एसएसपी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर पहुंची। फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है। अल्मोड़ा के एसएसपी ने 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को कैजुअल्टी हुई है। घायलों को नजदीकी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसा अल्मोड़ा के सल्ट मार्चुला थाना क्षेत्र के पास हुआ है। वहीं जिला कलेक्टर आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मर्चुला में यह हादसा हो गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस जब कूपी नामकर जगह से जा रही थी, तभी उसमें क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। कुछ लोग खड़े होकर भी यात्रा कर रहे थे। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर गिर गई। बस जब खाई में गिरी कुछ लोग उछलकर बाहर आ गए। इसके मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और रेस्क्यू में जुट गए।

हादसे की वजह क्या?

बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। कुछ लोग बस में खड़े भी थे। 42 सीटर बस में लगभग 55 यात्री सवार थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बस ओवरलोडिंग होने के कारण खाई में गिर गई। पहाड़ों में कई बार बसों का रखरखाव ठीक से नहीं हो पाता। ऐसे में यह भी हादसे में एक वजह हो सकती है। फिलहाल प्रशासन की ओर से हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ये भी पढ़ेंः बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस

सीएम ने दिए जांच के आदेश

हादसे की जांच को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीमें फिलहाल बचाव और राहत कार्य में जुटी है। ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: DGP पद से क्यों हटाईं गईं रश्मि शुक्ला? चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन


Topics:

---विज्ञापन---