TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अलीगढ़ में क्रैश हुआ विमान, कब और कैसे हुआ हादसा?

अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास पायनियर PNH ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया। ट्रेनी पायलट पर्व जैन सुरक्षित बच गए, हादसे की जांच जारी है। किसी तरह के जनहानि की खबर नहीं है।

अलीगढ़ में एक प्रशिक्षण विमान (ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया है। पायनियर PNH मॉडल का यह विमान दोपहर 3:10 बजे एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रेनी पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेनी पायलट पर्व जैन अपने एकल प्रशिक्षण उड़ान (Solo Flight) पर थे। सूत्रों के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी के चलते यह दुर्घटना हुई। क्रैश के बाद पायलट को विमान से बाहर निकलने का समय मिल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। विमानन प्रशिक्षण संस्था की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है।  

लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ। जब विमान लैंड कर रहा था तो रनवे के खत्म होने के बाद बाउंड्री की दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह साफ कर दिया गया है कि उड़ान भर रहा ट्रेनी पायलट सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि यह उड़ान नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा थी। पायनियर फ्लाइंग अकादमी कई महीनों से धनीपुर हवाई पट्टी पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रही है। अधिकारी ने कहा कि संभव है कि ट्रेनी पायलट ने  प्रशिक्षण पूरा कर लिया हो और वह अकेले उड़ान भर रहा हो। इस मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। घटना की सूचना लखनऊ और दिल्ली में उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---