TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘सुबह से शाम तक पीटा…’, अलीगढ़ की सास ने रोते-रोते सुनाई आपबीती

अलीगढ़ की सास और दामाद को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से पकड़ा। सास का रोते हुए वीडियो सामने आया, जिसमें उसने पति पर मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए। पढ़ें उसने क्या क्या आरोप लगाया है।

अलीगढ़ की सास और दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों इस समय पुलिस की हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के बाद सास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रो-रोकर अपना दुख व्यक्त कर रही है। महिला वीडियो में रोते हुए कई सवालों के जवाब देती नजर आ रही है।

पकड़ने जाने पर क्या बोली 'सास'?

पूछताछ के दौरान सास ने बताया, "हम बिहार गए थे।" जब उससे पूछा गया कि क्या उसने दामाद से शादी कर ली है, तो उसने जवाब दिया, "मैंने शादी नहीं की, बस ऐसे ही चली गई थी। मैंने बिछिया और मंगलसूत्र पहनकर घर छोड़ा था।" महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "उसने मुझे मात्र 1500 रुपये के लिए सुबह से शाम तक पीटा। वह मुझसे एक-एक रुपये का हिसाब लेता था।" इसके साथ ही महिला ने अपने पति पर दुर्व्यवहार करने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है।


Topics:

---विज्ञापन---