TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

जोशीमठ के बाद अब यूपी के इस शहर में पड़ी घरों में दरारें, जानें क्या है पूरा माजरा

यूपी: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब अलीगढ़ के कनवरी गंज में आधा दर्जन से अधिक मकानों की दीवारों और छतों में दरारें पड़ने का मामला सामने आया है। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं। […]

घरों में पड़ी दरारें
यूपी: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब अलीगढ़ के कनवरी गंज में आधा दर्जन से अधिक मकानों की दीवारों और छतों में दरारें पड़ने का मामला सामने आया है। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं।   लोगों ने जहां मकानों को गिरने का डर जताया है। कुछ लोगों ने एहतियातन कुछ मकानों को खाली कर दिया है। लोगों का आरोप है कि इलाके में सीवर लाइन जाम हो गई है। ऐसे में पानी की निकासी नहीं होने से जमीन के भीतर पानी जमा हो गया। जिससे यह  दरारें आ गई हैं। वहीं, प्रशासन का इस पूरे मामले में जांच करवाने की बात कही है। नगर निगम अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। अपनी टीम भेजेंगे और जांच कराई जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों में दरारें हो गई हैं। जिससे बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं। उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार मामले की जांच कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---