TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Prayagraj Mahakumbh में भगदड़ रोकेंगे अखिलेश के 5 सुझाव, स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील

SP vs BJP Over Kumbh Stampede Crisis: महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद लाखों लोग अभी भी प्रयागराज के आस-पास फंसे हुए हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को पांच सुझाव दिए हैं।

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav Criticizes Yogi Govt Over Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद से ही विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यूपी सरकार के इंतजामों पर सवाल उठा रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ में फंसे लोगों को तत्काल राहत दिए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने पांच सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने जगह-जगह फंसे लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने को कहा है। सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने के लिए पांच सुझाव दिए हैं। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- उप्र सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव। - भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए। - प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाक़ों में फँसे लोगों तक पहुँचाने की व्यवस्था हो। - महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फँसे वाहनों को पेट्रोल-डीज़ल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। - ⁠दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए। - ⁠लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए। अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा जहां हज़ारों करोड़ रूपये प्रचार पर और दुर्घटना की ख़बरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ ख़र्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है? ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: संगम के बाद झूसी में भगदड़ पर DIG बोले- ‘हमें तो बताया नहीं’ बता दें कि अखिलेश यादव महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने यूपी की स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की है ताकि रास्ते में फंसे लोगों को भोजन पानी मुहैया कराया जा सके। वहीं गुरुवार को जब उनसे पूछा गया कि वे महाकुंभ के घायलों से मिलने जाएंगे तो उन्होंने ये कहा कि अगर मैं घायलों को अस्पताल देखने गया तो ये कहा जाएगा कि हम महाकुंभ के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh Stampede: ‘लोग हमें 40 मिनट तक रौंदते रहे…’ जिंदा लौटे युवक की आपबीती


Topics: