सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ और पथराव की घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि सांसद पर केवल इसलिए अटैक हुआ क्योंकि वह दलित हैं। दलित होने के कारण ही रामजी लाल सुमन को कुछ लोगों ने अपना निशाना बनाया।
बता दें सांसद के आगरा स्थित आवास पर कुछ लोगों ने हमला किया है। इस हमले के बाद सांसद के बेटे रंजीत सुमन ने मीडिया में आकर ये आरोप लगाया था कि हमला करणी सेना से जुड़े कुछ लोगों ने किया है। उनका आरोप है कि बीते कुछ दिन से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद उनके घर पर तोड़फोड़ की गई है।
सपा मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है
इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि सपा मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हमारा मकसद किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं है। आगे उन्होंने लिखा था कि बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह कुछ मुद्दों को राजनीतिक लाभ उठाने और समाज को जाति-धर्म के आधार पर बांटने के लिए करती है।
सपा सांसद के बयान के बाद हुआ था विवाद
दरअसल, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि राजपूत राजा राणा सांगा गद्दार थे। उनके इस बयान का संसद में विरोध हुआ, देशभर में कई राजपूत संगठनों ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किए। कई जगह प्रदर्शनकारियों से सपा सांसद का पुतला भी फूंका। आज सांसद के घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल पर एक्शन, बीजेपी ने क्यों दिखाया बाहर का रास्ता?