TrendingNew YearPollution

---विज्ञापन---

‘कांग्रेस की यात्रा से पहले सीट शेयरिंग हो जाए तो…’ अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Akhilesh Yadav Statement on Seat Sharing In UP : इंडिया गठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग पर इंडिया गठबंधन को घेरा
अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट Akhilesh Yadav Statement on Seat Sharing In UP : देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है। उत्तर प्रदेश में सपा, कांग्रेस और आरएलडी के बीच सीट शेयरिंग होनी है। कुछ दिन पहले सपा के संभावित उम्मीदवार की एक लिस्ट भी सामने आई थी। तब कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है, लेकिन इस बीच सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। सियासी गलियारों में उनके बयान से हलचल मच गई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले सीट शेयरिंग हो जाए तो ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां चाहती हैं कि इस यात्रा से पहले ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही पता चल जाएगा कि कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह भी पढ़ें : क्या नीतीश कुमार बनेंगे INDIA गठबंधन के संयोजक?  जिम्मेदारी के साथ इंडिया में शामिल है सपा जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि ये यात्रा कांग्रेस की या इंडिया गठबंधन की तो उन्होंने कहा कि ये यात्रा कांग्रेस की है, लेकिन सपा जिम्मेदारी के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल है। उन्होंने उम्मीदवारों को लेकर कहा कि जो जमीनी नेता समीकरण में फिट बैठेंगे और उनकी दावेदारी मजबूत होगी तो वे ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यूपी में जल्द तय हो जाएगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए 28 राजनीतिक पार्टियों का एक इंडिया गठबंधन बना है। इस बार एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले सभी विपक्षी पार्टियां सीट शेयरिंग पर चर्चा कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि, अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि शीघ्र ही सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---