Agra News (विमल कुमार): उत्तर प्रदेश के आगरा के नौबरी प्राथमिक विद्यालय से हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सरकारी विद्यालय के अंदर महिला टीचर्स आपस में लड़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें, इस घटना का वीडियो एक युवक ने रिकॉर्ड किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला टीचर्स के बीच झगड़ा
इस वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही हैं और एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चला रही हैं। कुछ लोग महिला टीचर्स को अलग करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला टीचर्स के बीच यह झगड़ा किस कारण हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यह सवाल उठा रहे हैं कि एक विद्यालय के अंदर ऐसा माहौल कैसे बन गया।