MP Ravi Kishan death threat: सांसद रविकिशन को दोबारा जान से मारने की धमकी मिली है. रवि किशन के करीबी प्रवीन शास्त्री ने कहा कि धमकी देने वाले ने उन्हें खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़ा बताया और कॉल करके सांसद रविकिशन को मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने इस रामगढ़ताल थाने पर सूचना दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, मुख्यमंत्री और सांसद रवि किशन के करीबी कथा वाचक प्रवीन शास्त्री को देश के चर्चित गैंग लॉरेंस की तरफ से धमकी भरा कॉल आया है. ये काल 4 नवंबर को आया था कॉल करने वाले ने अपने आप को बिहार से बोलना बताया है और कहां है कि इस बार मोदी योगी सब चले जाएंगे, तुम्हें भी जान से मार दूंगा. रवि किशन भी नहीं बच पाएंगे.
प्रवीन शास्त्री को व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा
धमकी देने वाले ने प्रवीन शास्त्री को व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा है, जिसमें गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला, प्रवीन शास्त्री और सांसद रवि किशन की फोटो को क्रॉस का निशाना बनाकर भेजा है. कथावाचक ने आरोपी से बातचीत का वीडियो पुलिस प्रशासन को सौंप दिया है. इस मामले में रामगढ़ ताल थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर कॉल करने वाले की लोकेशन को ट्रेस करना भी शुरू कर दिया है.
---विज्ञापन---
सीएम योगी के आवास के शुद्धिकरण पूजा में थे प्रवीण शास्त्री
प्रवीण शास्त्री योगी आदित्यनाथ के ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में दिखते हैं जहां पूजन और धार्मिक कराया जाता है. वर्ष 2017 में वह सीएम योगी के आवास के शुद्धिकरण पूजा में भी शामिल हुए थे और सांसद रविकिशन शुक्ला के करीबी भी बताया जा रहे हैं. सांसद रवि किशन शुक्ला को इसके पहले भी एक व्यक्ति ने धमकी दी थी. उस वक्त धमकी सांसद रविकिशन के सचिव शिवम द्विवेदी को काल करके दिया था और उसने खुद को बिहार के आरा जवनियां निवाशी अजय यादव बताया.
---विज्ञापन---
धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस कर रही है पुलिस
गोरखपुर पुलिस ने मात्र 4 दिन के अंदर आरोपी को हिरासत में ले लिया. पकड़ा गया आरोपी पंजाब के लुधियाना का है, पूछताछ पता चला कि नशे की हालत में उसने ऐसा किया, लेकिन पुलिस गहनता से पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया. अब सांसद रविकिशन को दोबारा धमकी ज्योतिषी प्रवीण शास्त्री जी के मोबाइल पर दी गई है. गोरखपुर की रामगढ़ताल पुलिस इस मामले को जांच कर रही है, धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस कर रही है. रामगढ़ ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने कहा है कि धमकी भरे कल की जांच शुरू कर दी गई है. व्हाट्सएप चैट की जांच साइबर टीम के जरिए भी कराई जा रही है. जल्द ही कॉल करने वाले की पहचान कर सकते कार्रवाई की जाएगी.