AC Blast In Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक पॉश सोसाइटी में एसी ब्लास्ट हो गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। घर में सो रहे परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। बिल्डिंग में तेजी से आग फैल रही थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की पॉश सोसाइटी में गुरुवार सुबह अचानक से एसी ब्लास्ट हो गया, जिससे दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग से धुआं उठता देख आसपास की सोसायटी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की आवाज सुनकर घर में सो रहा परिवार जागा और भागकर बाहर आया।
यह भी पढ़ें : Window AC Blast से ऑफिस में लगी आग, आप भी जान लें एयर कंडीशनर के ब्लास्ट होने की वजहघटनास्थल पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। इस पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग बुझा दी। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इमारत में लगी आग को बुझाते हुए दमकल कर्मी दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नोएडा में फिर AC में हुआ ब्लास्ट, अबकी बार ऑफिस में लगी आगएसी यूनिट में विस्फोट से लगी आग
इस घटना को लेकर गाजियाबाद के CFO राहुल कुमार ने बताया कि हमें आज सुबह करीब 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। आग एसी यूनिट में विस्फोट की वजह से लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।