ऋषिकेश से अमित रतूड़ी की रिपोर्टAIIMS MD Exam Cheating Case: AIIMS द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर एमडी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में नकल कराते 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों में ऋषिकेश एम्स के 2 डाॅक्टर भी शामिल हैं। डाॅक्टरों पर एमडी परीक्षा के पेपर को साॅल्व कराने का आरोप है।
मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के एवज में परीक्षार्थियों से 50 लाख रुपए की डील हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन टैबलेट, तीन मोबाइल, एक टाटा सफारी कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में अजीत पुत्र सतीवर सिंह हरियाणा, अमन शिवाच पुत्र अर्जुन हरियाणा, वैभव कश्यप पुत्र संजीव कश्यप पंजाब, विजुल गौरा पुत्र गोविंद लाल हरियाणा और जयंत पुत्र प्रकाश हरियाणा हैं।
टेलीग्राम के जरिए करवाई जा रही थी नकल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आज सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में गर्वमेंट डिग्री काॅलेज कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में परीक्षा दे रहे 3 परीक्षार्थियों को नकल कराई जा रही थी। परीक्षा केंद्र में बैठे परीक्षार्थी उन्हें मोबाइल से प्रश्न पत्रों की फोटो खींचकर टेलीग्राम के जरिए भेज रहे थे। प्रश्नों के उतर टेलीग्राम पर बनाए गए ग्रुप के जरिए परीक्षार्थियों को भेजे जा रहे थे।