TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

UP Employment Fair: मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को सौंपे नियुक्तिपत्र, साथ ही किया बड़ा एलान

UP Employment Fair: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को रोजगार मेले (UP Employment Fair) की शुरुआत की। इस दौरान मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMTU) के छात्रों को नौकरी देने के लिए देश की 136 से ज्यादा नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री […]

UP Employment Fair: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को रोजगार मेले (UP Employment Fair) की शुरुआत की। इस दौरान मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMTU) के छात्रों को नौकरी देने के लिए देश की 136 से ज्यादा नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे। सीएम के हाथ से नियुक्तिपत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल गए।

136 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMTU) में बुधवार सुबह वृहद रोजगार मेले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में देश की 136 से ज्यादा नामचीक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ प्रदेश सरकार मंत्री, विधायक आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे। इसके अलावा सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं की सौगात भी दीं।

एक करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नए उत्तर प्रदेश का आधार खड़ा हो रहा है। कहा कि पांच साल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। इसके अलावा एक करोड़ 61 लाख युवाओं को विभिन्न उद्यमों और इकाइयों से जोड़ा है। साथ ही 60 हस्तशिल्पियों और कारीगरों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें बैंकों से जोड़ने के लिए कार्यक्रम किया है।


Topics:

---विज्ञापन---