UP Administrative Transfers: पांच जिलाधिकारियों समेत 12 आईएएस और 20 पीसीएस के तबादले
Yogi Adityanath
UP Administrative Transfers: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार सुबह प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल कर दिया। प्रदेश में 12 आईएएस (IAS) और 20 वरिष्ठ पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन आईएएस अधिकारियों में वाराणसी समेत पांच जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। वहीं पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती भी दी गई है।
एस राजलिंगम होंगे वाराणसी के नए जिलाधिकारी
तबादला सूची के मुताबिक परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट आयुक्त बनाया गया है। वहीं वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को प्रयागराज आयुक्त नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। सचिव वित्त विभाग संजय कुमार को प्रबंध निदेशक परिवहन निगम बनाया गया है। आयुक्त प्रयागराज संजय गोयल को आयुक्त झांसी मंडल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी उन्नाव रविंद्र कुमार को जिलाधिकारी कुशीनगर के पद पर भेजा गया है। वहीं जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्व दुबे को उन्नाव डीएम बनाया गया है। जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति अब जिलाधिकारी फतेहपुर होंगी।
सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचक आयुक्त बनाया
वहीं मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर महेंद्र कुमार को जिलाधिकारी बलरामपुर नियुक्त किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर सुधीर कुमार को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर बनाया गया है। उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण मृदुल चौधरी को परियोजन प्रकाशक लखनऊ बनाया गया है। इनके अलावा अपर आयुक्त वाणिज्यकर सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचक आयुक्त बनाया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर को हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर भेजा गया है।
20 पीसीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती
इनके अलावा पीसीएस तबादले के मुताबिक गौरव शुक्ला को उप निदेशक बाल विकास, नंदलाल सिंह को संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास, पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक पर्यटन, राकेश कुमार गुप्ता को अपर जिलाधिकार श्रावस्ती, विजय कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूं, गौरव श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी देवरिया, सचिन कुमार सिंह को कुलसचिव एपीजी कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय, राजीव पांडेय को सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद, श्रीमति सुशीला को अपर नगर आयुक्त आगरा बनाया गया है।
इनको मिला यह पदभार
वहीं गरिमा सिंह को सचिव विकास प्राधिकरण आगरा, केशव नाथ को अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात, सर्वेश कुमार गुप्ता को मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर, राजेश कुमार को नगर मजिस्ट्रेट बांदा, कुंवर पंकज को अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रावस्ती, ऋतु पुनिया को अपर जिलाधिकार प्रशासन बरेली, सत्यप्रिय सिंह को नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज, रजनीश राय को उप भूमि व्यवस्था आयुक्त, सत्य प्रकाश सिंह को मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, वैभव मिश्रा को अपर जिलाधिकारी मेरठ और अविनाश चंद्र मौर्य को उप निदेशक मंडी परिषद के पद पर तैनात किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.