Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से हैराने करने वाला मामला सामने आया है। यहां बाघ ने एक हाथी पर हमला कर उसका शिकार किया है। हाथी की उम्र करीब डेढ़ साल थी। वनाधिकारियों का कहना है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इतिहास में यह पहली घटना है। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम करने के बाद हाथी के शव को डिस्पोज कर दिया है।
टाइगर रिजर्व के उप निदेशक लवित भारती ने बताया कि गश्ती के दौरान टीम ने बाघ द्वारा जंगली हाथी के बच्चे का शिकार कर खाए जाने की सूचना दी। हाथी के बच्चे की उम्र 1-1.5 साल होगी। हमारी टीम को बाघ वहां मौजूद मिला। यह ऐसी पहली घटना है। बांधवगढ़ के अलावा हाथी और किसी और पार्क में नहीं है तो इस घटना का कहीं और होना मुमकिन नहीं।
और पढ़िए – मध्यप्रदेश के खंडवा में भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका समझकर लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा बाघ हैं। यहां 150 से ज्यादा वयस्क और 30 शावक बाघ हैं। जबकि पूरे प्रदेश में बाघों की संख्या 700 के ऊपर है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें