TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार बाघ ने हाथी को मार डाला, वनकर्मी पहुंचे तो पास बैठा दहाड़ रहा था

Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से हैराने करने वाला मामला सामने आया है। यहां बाघ ने एक हाथी पर हमला कर उसका शिकार किया है। हाथी की उम्र करीब डेढ़ साल थी। वनाधिकारियों का कहना है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इतिहास में यह पहली घटना है। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम […]

Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से हैराने करने वाला मामला सामने आया है। यहां बाघ ने एक हाथी पर हमला कर उसका शिकार किया है। हाथी की उम्र करीब डेढ़ साल थी। वनाधिकारियों का कहना है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इतिहास में यह पहली घटना है। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम करने के बाद हाथी के शव को डिस्पोज कर दिया है। टाइगर रिजर्व के उप निदेशक लवित भारती ने बताया कि गश्ती के दौरान टीम ने बाघ द्वारा जंगली हाथी के बच्चे का शिकार कर खाए जाने की सूचना दी। हाथी के बच्चे की उम्र 1-1.5 साल होगी। हमारी टीम को बाघ वहां मौजूद मिला। यह ऐसी पहली घटना है। बांधवगढ़ के अलावा हाथी और किसी और पार्क में नहीं है तो इस घटना का कहीं और होना मुमकिन नहीं। और पढ़िए – मध्यप्रदेश के खंडवा में भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका समझकर लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

बाघों और हाथी के संघर्ष के मिले निशान

यह पूरी घटना वन परिक्षेत्र पनपथा कोर के बीट चितरांव बड़वाह मूड़ा की है। हाथी के बगले पर बाघों के दांतों और नाखून के निशान मिले हैं। उसका पिछला हिस्सा काफी हद तक गायब था। मौके पर हाथी और बाघों के बीच संघर्ष के भी निशान मिले हैं। और पढ़िए – कूनो से निकलकर गांव में घुसे नामीबियाई चीते ‘ओवान’ का रेस्क्यू, नेशनल पार्क में वापस छोड़ा गया

बांधवगढ़ में सबसे ज्यादा बाघ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा बाघ हैं। यहां 150 से ज्यादा वयस्क और 30 शावक बाघ हैं। जबकि पूरे प्रदेश में बाघों की संख्या 700 के ऊपर है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.