Udaipur Gangrape: राजस्थान के उदयपुर से सामने आई गैंगरेप की खबर को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग हो रही है, हैरान करने वाली खबर ये है कि आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. इस मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. एक प्राइवेट आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला मैनेजर के साथ उसी के सीईओ और दो अन्य सहकर्मियों ने गैंगरेप की घटना को चलती कार में अंजाम दिया. आरोपी सीईओ की पहचान जितेश सिसोदिया के तौर पर हुई है.
CEO ने रखी बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 20 दिसंबर की रात की है. उदयपुर के शौभागपुरा इलाके के एक नामी होटल में कंपनी की तरफ से बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी रखी गई थी. उसी पार्टी में कंपनी की महिला मैनेजर यानी पीड़िता भी शामिल हुई थी. पार्टी देर रात तक चलती रही और रात करीब डेढ़ बजे के बाद पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने कुछ लोग अपने साथ कार में ले गए.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: वूमेन फ्रेंडली कंपनी बताने वाले CEO ने ही लूटी महिला कर्मचारी की आबरू, वेबसाइट पर मिली थी 4.7/5 की रेटिंग
---विज्ञापन---
कौन है जितेश सिसोदिया?
आरोपी CEO की पहचान जितेश सिसोदिया के रूप में हुई है. वह उदयपुर स्थित जीकेएम आईटी प्राइवेट लिमिटेड का संस्थापक और सीईओ है. कंपनी का ऑफिस शौभागपुरा में ही है, जहां लगभग दर्जन भर कर्मचारी काम करते हैं. जितेश सिसोदिया की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उसने ने IIT दिल्ली से 2010 में एमटेक की डिग्री हासिल की थी और वह उदयपुर के स्काई मरीना अपार्टमेंट में रहता है, जो शहर के सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है.
यह भी पढ़ें: स्मोकिंग, ईयररिंग और डैशकैम…, उदयपुर रेप केस की पीड़िता ने बताई रात की पूरी बात, कैसे फंसा CEO जितेश?
'वूमेन फ्रेंडली वर्कप्लेस' का दावा
लोग उस समय चौंक गए जब जितेश सिसोदिया ने खुद की कंपनी को 'वूमेन फ्रेंडली वर्कप्लेस' बताते हुए अपनी वेबसाइट पर 4.7 रेटिंग दी है. पीड़ित महिला की शिकायत के अनुसार, पार्टी खत्म होने के बाद पीड़िता को घर छोड़ने की जिम्मेदारी CEO जितेश सिसोदिया और उसके सहकर्मी पति-पत्नी शिल्पा सिरोही और गौरव सिरोही ने ली. बताया गया कि कार के अंदर पीड़िता को पहले सिगरेट और ड्रिंक ऑफर की गई. उसके बाद उसे जबरन कुछ पिलाया गया, जिससे वह बेहोसी की हालत में चली गई.