TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Rajasthan Tangle: ‘गहलोत-पायलट में हुई सुलह…’, केसी वेणुगोपाल ने किया ऐलान, खड़गे-राहुल के साथ 4 घंटे चली बैठक

Rajasthan Tangle: राजस्थान सियासत से जुड़ी बड़ी खबर दिल्ली से सामने आई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई सुलह में तब्दील हो गई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव वेणुगोपाल के साथ चार घंटे चली […]

Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot
Rajasthan Tangle: राजस्थान सियासत से जुड़ी बड़ी खबर दिल्ली से सामने आई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई सुलह में तब्दील हो गई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव वेणुगोपाल के साथ चार घंटे चली लंबी बैठक के बाद दोनों नेता एकसाथ आ गए हैं। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि गहलोत और पायलट ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। निश्चित रुप से हम राजस्थान चुनाव जीतेंगे।

वेणुगोपाल ने कहा- हम राजस्थान जीतेंगे

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायल एक साथ जाने को राजी हो गए हैं। अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। यह भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई होगी, हम राजस्थान जीतेंगे। यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के दावे पर CM शिवराज का पलटवार, दिल बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है

पायलट ने बड़े आंदोलन की दी थी चेतावनी

सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पांच दिन की पैदल यात्रा की थी। अंतिम दिन उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि यदि महीने के अंत तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। उनकी एक प्रमुख थी कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ दिल्ली में अलग-अलग बैठकें की। गहलोत और पायलट की आलाकमान के साथ हुई बैठक की तस्वीर भी सामने आई। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---